क्या सच में राहुल गांधी रायबरेली की इस विधायक से शादी करने वाले हैं?

देश के राष्ट्रीय सवाल की बात करें तो सलमान खान की शादी वाली बात अपना टॉप पोजिशन मेंटेन करके रखती है, लेकिन राहुल गांधी के बारे में कोई पूछता ही नहीं है. वो भी तो बैचलर हैं. वो भी तो एलिजिबल हैं. कांग्रेस समर्थकों की ये पुकार शायद किसी के कान में पड़ी और अटक गई. तभी पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि राहुल गांधी की शादी कांग्रेस से रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह से फिक्स हो गई है. इस खबर के उड़ने के पीछे की वजह थी एक फोटो. इस फोटो में राहुल और अदिति के साथ उनके परिवार वाले भी नज़र आ रहे हैं. ये फोटो बाहर आई और लोगों ने खबरें बनानी शुरू कर दीं कि इन दोनों की शादी होने वाली है. ये खबर फैलाने वालों ने तो ये भी बता दिया कि उनकी शादी इसी महीने होने वाली है. पहले ऐसी खबरें रायबरेली में व्हॉट्सऐप पर फैलीं और फिर धीरे-धीरे फेसबुक और ट्विटर की ओर बढ़ चलीं . यकीन नहीं आ रहा तो सबूत देख लीजिए:अदिति सिंह कांग्रेस की टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव जीतकर रायबरेली की सदर सीट से विधायक बनी थीं. इससे पहले उनके पापा अखिलेश सिंह उसी सीट से पांच बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. अदिति अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर भारत लौटी हैं. अदिति के वापस आने के बाद अखिलेश सिंह ने अपनी सीट अपनी बेटी के लिए खाली कर दी थी. कहने का मतलब है कि गांधी परिवार से अखिलेश सिंह की प्रगाढ़ता पुरानी है. ऐसी ही किसी मुलाकात के दौरान वो तस्वीर खिंची होगी, जिसमें राहुल, सोनिया, अदिति और अखिलेश सब नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के बाद अटकलों की बाज़ार में आग लग गई कि राहुल गांधी शादी कर रहे हैं. राहुल गांधी हालांकि इस मामले पर अब तक चुप हैं, लेकिन अदिति सिंह ने इस मामले में सफाई दे दी है. उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर को सिरे से खारिज़ करते हुए कहा – हमारा काम है आपके आस पास जो गलत खबरें फैलाई जा रही हैं, उसकी सच्चाई पता लगाना, पड़ताल करना. सो हम कर रहे हैं. अगर आपके आस-पास भी ऐसी ही किसी मामले पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं, कोई मिथ बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है, तो फौरन हमें लिख भेजें. हम उसकी सच्चाई जनता के सामने रखेंगे. मैं कल से बहुत अधिक परेशान हूं, सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है. राहुल गांधी जी मेरे राखी वाले भाई हैं. यह अफवाह मात्र है. अफवाह फैलाने वाले बाज आएं.

Comments

Popular posts from this blog

झमाझम |10 नंबरी Avengers 4 में क्या होने वाला है मितरों, यहां जानो!

'सालों तक साथ रहा 7 रुपये वाला मेरा रेडियो'